बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हैवल्स ने बाजार में अपनी एयर प्यूरिफायर सीरीज लॉन्च की है। इसी में से एक मॉडल है हैवल्स फ्रेशिया। इसकी कीमत 43,290 रुपए है। कंपनी ने इसमें 9 फिल्ट्रेशन लेयर का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह 9 चरणों में हवा को साफ करता है और उसमें मौजूद 10 माइक्रॉन से 0.3 माइक्रॉन तक के डस्ट पार्टिकल्स हटाता है। यह हवा में मौजूद हानिकारक और विषैली गैसों को भी फिल्टर के जरिए साफ करता है। यह चाइल्ड अनलॉक, फिल्टर चेंज रिमाइंडर और ऑटो स्लीप मोड जैसे इंटेलीजेंट फीचर्स से लैस है। .
लाइट्स ऑफ होते ही स्लीप मोड में चला जाता है हैवल्स फ्रेशिया एयर प्यूरिफायर, फिल्टर बदलने के लिए यूजर को करेगा अलर्ट