लॉकडाउन ने नवरात्रि में फूलों का 20 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस बर्बाद किया; कुछ किसानों ने गुलाब से गुलकंद बनाया तो कुछ ने खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाया
आज चैत्र नवरात्रि का अखिरी दिन है। इन नौ दिनों अमूमन देशभर में फूलों की खपत बढ़ जाया करती थी। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। लॉकडाउन ने फूलों का कारोबार ठप कर दिया। छोटे से लेकर बड़े मंदिर, देवालय और तीर्थस्थल तक, सब बंद पड़े हैं। हर तरह के आयोजनों पर पूरी तरह रोक है। ऐसे में फूल किसानों और कारोबारियों क…